logo

ज़िला स्वीप आइकॉन डा. मानव ने लगायी चुनावी पाठशाला, दिलाया संकल्प

हिलसा (नालंदा)। आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से किशोर किशोरियों को भी टास्क दिया जा रहा है . उन्हें अपने परिजनों को जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव कर रहे हैं . सोमवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर उन्होंने चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया . डा. मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए . आप लोग अपने अपने मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया . मौक़े पर शिक्षाविद अमित सक्सेना, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

95
4279 views